लखनऊ,23 अगस्त एएनएस । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 88 हजार के करीब जा पहुंची है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 2900 से अधिक हो गई है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 5423 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 87 हजार 781 हो गई है। वहीं इस बीमारी के कारण उत्तर प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या अब 2926 हो गई है।