Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे अधिक 2984 नए मामले

Spread the love


लखनऊ, 25जुलाई (एएनएस)।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना ने राज्य में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2984 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 केस सामने आए थे।
राज्य के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि 2984 मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 63 हजार 700 हो गई है। इसमें से 39 हजार 903 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22 हजार 452 है। टंडन ने बताया कि राज्य में इस महामारी की चपेट में आकर 1387 लोगों की अभी तक मौत हुई है।

Exit mobile version