लखनऊ, 30 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 6233 नए मामले सामने आए हैं। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आकर कुल 67 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 54 हजार को पार कर गई है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6233 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 25 हजार 632 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 67 हजार 543 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 74.25 प्रतिशत है।
प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कुल 67 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। इस तरह अभी तक कुल 3423 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। केस फर्टिलिटी रेट अब घटकर 1.51 प्रतिशत पर आ गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना के 54 हजार 666 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रसाद ने अपील की कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज अपना खास ध्यान रखें।