लखनऊ, 07 नवम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार कम हो रही है। शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। राज्य में आज कुल 1901 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 25 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि 2010 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित होकर घर लौट गए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4 लाख 65 हजार 250 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है। 25 मौतों के साथ कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7180 तक जा पहुंची है। राज्य में अभी कोरोना के 22 हजार 991 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 10 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जबकि अन्य लोगों को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
