लखनऊ, 28 अक्टूबर एएनएस। यूपी में बुधवार को कोरोना के 2049 नए मरीज मिले हैं। जबकि 2742 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.18 प्रतिशत हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई। पिछली बार मृतकों की यह संख्या नौ जुलाई को थी। इससे प्रदेश में कोरोना से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर 6,958 हो गई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या 25,487 रह गई हैं। यह संख्या 17 सितंबर के पीक से 42748 केस कम है। यानी अब तक करीब 63 प्रतिशत सक्रिय केस कम हो चुके हैं।
यूपी में कोरोना वायरस के 2049 नये मामले, 18 की मौत
