लखनऊ, 27 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4403 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। बीते 24 घंटे में 5656 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 5594 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 4403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 87 हजार 085 हो गई है। इसमें से 3 लाख 25 हजार 888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।
यूपी में कोरोना वायरस के 4403 नए मामले, अब तक 5594 लोगों की हुई मौत
