लखनऊ, 25 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4519 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण अभी तक कुल 5450 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 4519 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 78 हजार 533 हो गई है। इसमें से 3 लाख 13 हजार 686 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर अब 82.86 हो गया है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 59 हजार 397 है। इससे पहले 5 सितंबर को 60 हजार से कम सक्रिय मामले थे
यूपी में कोरोना वायरस के 4519 नए मामले, अब तक कुल 5450 की गई जान
