लखनऊ, 14 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार साढ़े चार हजार से अधिक नये मामले दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को भी राज्य में 4600 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 4600 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 287 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 92 हजार 526 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
