यूपी में कोरोना वायरस के 6711 नए मामले, कुल संख्या दो लाख 85 हजार के पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 09 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी अभी भी बरकरार है। राज्य में प्रतिदिन 6 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं। बुधवार को भी राज्य में 6700 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ रहे नए मामलों के साथ ही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी तेजी दर्ज की गई है। राज्य में अब 64 हजार से अधिक संक्रिय मामले हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रण के 6711 नए मामले सामने आए हैं।इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 85 हजार 41 हो गई है। राज्य में अभी तक इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2 लाख 16 हजार 901 है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 76.09 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण 4112 लोगों की मौत हुई है।