यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हजार के पार, एक दिन में 3873 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 02अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92 हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 92921 हो गई है। इसमें रविवार को प्रदेश भर में 3873 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में जांच में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,14,822 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही 53168 मरीजों का पूरी तरह से इलाज किया गया।
रविवार को कानपुर में सबसे 504, लखनऊ में 391, गोरखपुर में 179, बरेली में 141, जौनपुर में 143, वहीं नोएडा में105 व वाराणसी में 102 नए केस पाए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार रविवार को प्रदेश में 53 मौते हुई हैं। इसमें लखनऊ में 14, कानपुर में 11, बरेली में पांच मौतें हुईं। वाराणसी व प्रयागराज में तीन-तीन मौतें हुईं। वहीं झांसी, अयोध्या व मुरादाबाद दो-दो मौतें हुई हैं। दूसरी ओर संक्रमण से ठीक होकर प्रदेश में 2050 लोगों को घर भेज दिया गया।