यूपी में गोलियों का राज, योगी सरकार को भुगतने होंगे परिणाम: प्रकाश आंबेडकर राष्ट्रीय April 16, 2023April 16, 2023Asia News ServiceSpread the loveपुणे, 16 अप्रैल (ए) वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार को प्रदेश में ‘कानून के शासन की जगह गोलियों के शासन’ का परिणाम भुगतना होगा।.