लखनऊ,07 नवम्बर (एएनएस)। यूपी में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए कई जिलों में किसानों पर दर्ज एफआईआर व कई जगह उनके साथ दुर्व्यवहार के वीडियो भी वायरल होने पर विपक्ष ने किसानों के उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहाँ पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निन्दनीय है। जबकि इस मामले में सरकार को कोई भी कार्रवाई करने से पहले उन्हें (किसानों) जागरूक करने व जरूरी सहायता देने की भी जरूरत है। बसपा की यह मांग है।
इसके अलावा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि पर्यावरण प्रदूषण के बहाने पराली जलाने के नाम पर किसानों को जेलों में डालने वाले महानुभाव बताएं कि राजनीतिक प्रदूषण फैलानेवालों को जेल कब होगी। उन्होंने कहा कि किसान अब भाजपा का खेत खोद देंगे।
यूपी में पराली जलाने की आड़ में किसानों पर हो रही ज्यादती:मायावती
