लखनऊ,17 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसके लिए विधानसभा व विधान परिषद के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है। सोमवार को हुई जांच में 20 लोग संक्रमित पाए गए। सभा मंडप में सभी सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक-एक सीट छोड़ कर बैठना होगा। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में बैठने वाले संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना भी अब एक सीट छोड़ कर बैठेंगे। सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
सोमवार को विधानसभा सचिवालय में काम करने वाले 600अधिकारी व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जांच में करीब 20 लोग कोरोना पाजिटिव निकले। इन्हें होम क्वारंटीन व अस्पताल में भेज दिया गया है। इससे समूचे विधानभवन में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। इसको देखते हुए सत्र के दौरान कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते दो मंत्रियों की मृत्यु हो चुकी है। आधा दर्जन विधायकों के अलावा तीन चार मंत्री भी कोरोना ग्रस्त हैं। ऐसे में सरकार व विधानसभा सचिवालय कोई चूक नहीं चाहता है। सभी पूर्व विधायकों व अन्य सदस्यों के पास निरस्त कर दिए गए हैं। केवल मौजूदा सदस्य ही प्रवेश पा सकेंगे।