लखनऊ,19 अगस्त एएनएस। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश को अराजकता स्वीकार नहीं है। सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले दंगाइयों और उपद्रवियों से वसूली सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बुधवार को कहा कि
उ.प्र.लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020′ के अनुसार लखनऊ व मेरठ में शीघ्र ही संपत्ति क्षति दावा अधिकरण गठित किया जाएगा। नया उत्तर प्रदेश है, उपद्रवियों से सख्ती से पेश आएगा। योगी ने कहा कि इस बारे मे सरकार ने फैसला किया है कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।
यूपी में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं- सीएम योगी
