Site icon Asian News Service

यूपी में 23 आईपीएस के प्रमोशन का आदेश

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 31 दिसम्बर एएनएस। यूपी में भारतीय पुलिस सेवा के यूपी कैडर के 23 अधिकारियों को गुरुवार को प्रोन्नति प्रदान की गई। इनमें छह डीआईजी से आईजी तथा आठ एसएसपी से ‌डीआईजी बनाए गए हैं। इसके साथ ही नौ एसपी को आईपीएस का सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।          
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मोदक राजेश डी. राव, विनय कुमार यादव, हीरालाल, शिव शंकर सिंह, डॉ. राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडेय को डीआईजी से आईजी तथा अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार-तृतीय व अनिल कुमार सिंह को एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसके साथ ही सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड अनुमन्य किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version