लखनऊ, 10 सितम्बर एएनएस। यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7042 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक्टिव मामलों की कुल संख्या 66,317 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,21,506 पहुंच गई है। रिकवरी का प्रतिशत 75.85 है।
अमित मोहन ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 1,49,311 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 70,66,208 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।