यूपी विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन,हंगामे के साथ शुरू हुई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 22 अगस्त एएनएस।उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीसरे दिन शनिवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले  पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह , कुंवर बहादुर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन में सपा ने खराब क़ानून व्यवस्था पर शोर शराबा, नारेबाजी शुरू कर दी। सपा सदस्य वेल में आ गए। सरकार पर विपक्ष का आवाज़ दबाने का आरोप लगाया।  संसदीय कार्य मंत्री ने हंगामे पर कहा ये आतंकवादियो के समर्थक हैं। इनकी सरकार में आतंकियों के मुक़दमे वापस लिए गए। विधान सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की।