लखनऊ- बुलंदशहर, 28 नवम्बर एएनएस । कृषि कानूनो के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को भूड़ चौराहे और एनएच पर किसान विरोधी कानून बनाए जाने पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर जाम लगाया था। भाकियू के प्रदर्शन पर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल शर्मा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्रदर्शन करने वालों को गुंडा-बदमाश बता रहे हैं। उनके बयान पर भाकियू ने खेद प्रकट किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भाकियू ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया था। जिसके बाद शनिवार को उनके इस प्रदर्शन और जाम को लेकर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसी के सवाल पूछने पर कह रहे हैं कि ये सब झूठी बाते हैं। अभी शिकारपुर चलो, मैं तीन दिन से चेक कर रहा हूं। जहां तक जाम लगाने वाली बात है, हम 20 लोग यहां खड़े हैं, अभी मैं यहां बैठ जाउं जाम लग जाएगा। ये डेमोक्रेसी है, लोकतंत्र है। यहां मौजूद ये सभी किसान हैं, ये तो जाम नहीं लगा रहे हैं।
