Site icon Asian News Service

योगी सरकार के मंत्री के इस्तीफे पर स्वतंत्रदेव सिंह बोले- नाराज नही है दिनेश खटीक, रोजाना होती है बातचीत

Spread the love


लखनऊ, 20 जुलाई (ए)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर अखिलेश यादव द्वारा हमला किए जाने पर पलटवार किया है। स्वतंत्र देव ने कहा है उनकी जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक से रोजाना बातचीत होती रहती है, वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है और अगर कोई बात होगी भी तो बैठकर सुलझा लिया जाएगा। अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह इसे बेवजह तिल का ताड़ बना रहा है यह बातें स्वतंत्र देव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक का पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान है। उनकी हर बात को गंभीरता से लिया जाता है। इसके बावजूद अगर कहीं कोई बात है, तो उस पर चर्चा कर ली जाएगी और उसका समाधान निकाल लिया जाएगा।
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सपा मुखिया के पास कोई मुद्दा नहीं है। अपने सौ दिनों के कार्यकाल में सरकार ने सफलतापूर्वक तमाम उपलब्धियां दर्ज की हैं। इससे हताश होकर सपा मुखिया अखिलेश यादव मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। पार्टी और सरकार में समाज के सभी वर्गों को सम्मान दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा। भाजपा का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाना है।

Exit mobile version