Site icon Asian News Service

रक्षा मंत्रालय ने 14 तेज गश्ती जहाजों के लिए एमडीएल के साथ 1,070 करोड़ रुपये का समझौता किया

Spread the love

नयी दिल्ली: 24 जनवरी (ए) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक के लिए 14 तेज गश्ती जहाज (एफपीवी) के अधिग्रहण के उद्देश्य से मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

इन बहुउद्देशीय तेज गश्ती जहाजों को एमडीएल द्वारा स्वदेशी रूप से तैयार, विकसित एवं निर्मित किया जाएगा और इन्हें 63 महीनों में सौंप दिया जाएगा।

Exit mobile version