Site icon Asian News Service

राकांपा नेता खडसे, उनकी पुत्रवधू पर बिना अनुमति मिट्टी की कथित खुदाई के लिए 137 करोड़ का जुर्माना

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, 19 अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में प्रशासन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एकनाथ खडसे और भाजपा से लोकसभा सदस्य उनकी पुत्रवधू रक्षा खडसे को संबंधित विभाग की अनुमति के बिना अपनी जमीन से मिट्टी की कथित खुदाई के लिए 137 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का निर्देश दिया है।.

जलगांव के मुक्ताईनगर तालुका के तहसीलदार ने उन्हें छह अक्टूबर को नोटिस जारी किया था।.नोटिस में कहा गया है कि खुदाई के लिए अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी। इसमें कहा गया है कि जिस जमीन पर खुदाई की गई वह एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी मंदाकिनी खडसे, बेटी रोहिणी खडसे और पुत्रवधू रक्षा खडसे की है।

इसमें कहा गया है कि नोटिस जारी होने की तारीख से 15 दिन के भीतर 137,14,81,883 रुपये की जुर्माना राशि का भुगतान किया जाना चाहिए।

लगभग चार दशक तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रहे एकनाथ खडसे ने पार्टी छोड़ दी थी और 2020 में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल हो गये थे।

एकनाथ खडसे वर्तमान में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य हैं। उनकी पुत्रवधू रक्षा खडसे लोकसभा में भाजपा की सदस्य हैं।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version