Site icon Asian News Service

राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस मौन, लखटकिया इनामियां अपराधी ने कोर्ट में किया समर्पण

Spread the love


गाजीपुर,20 अगस्त(एएनएस)। जिला पुलिस की सारी चौकसी धरी की धरी रह गई। जिला पुलिस, एसटीएफ व क्राइम ब्रांच की सारी कवायद को धता बताते हुए एक लाख के इनामियां शातिर अपराधी शिवा बिंद ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
    इस घटना की जिले में जोरदार चर्चा रही कि आखिर पुलिस की सक्रियता कहां गयी कि गैंगेस्‍टर न्‍यायालय में शुक्रवार को एक लाख इनामिया दुर्दांत अपराधी शिवा बिंद ने आत्‍मसमर्पण कर दिया और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। जानकारी के अनुसार गैंगेस्‍टर जज गौरव कुमार की अदालत में शिवा बिंद पुत्र छोटू बिंद निवासी रजदेपुर देहाती ने  वर्ष 2014 के नंदगंज थाना के पुराने मुकदमे में गैंगेस्टर मामले में सरेंडर किया है।
   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि शिवा बिन्द पर वर्तमान में एक लाख का ईनाम घोषित था। शिवा बिन्द पर अनेकों अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार सहित कई लोगों से 10 लाख का रंगदारी मांगने का मामला भी चर्चा में रहा है।
    जनपद में इस बात की जोरदार चर्चा रही कि  सत्ताधारी दल के एक विधायक के वरदहस्त के चलते पुलिस उस पर हाथ डालने से बचती रही।

Exit mobile version