राजपूत के पिता की प्राथमिकी का पटना में किसी अपराध से संबंध नहीं: रिया चक्रवती की न्यायालय में दलील राष्ट्रीय August 11, 2020August 11, 2020Asia News ServiceSpread the loveदिल्ली 11 अगसत (ए) अभिनेत्री रिया चक्रवती ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा अपने बेटे की आत्महत्या के सिलसिले में उसके खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का पटना में किसी अपराध से कोई संबंध नहीं है।