जयपुर, 13 जुलाई (ए) राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश उदयपुर के मावली में दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, कल से लेकर बुधवार सुबह तक मावली में 12 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाड़ा में सात सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में छह सेंटीमीटर, नदबई व जायल में पांच सेंटीमीटर व नोखा में चार सेंटीमीटर बारिश हुई।
इस दौरान राज्य के झुंझुनू, बारां, चित्तौड़गढ़, अलवर, झालावाड़ व बांसवाड़ा जिलों में अनेक जगह अच्छी खासी बारिश हुई।
विभाग के अनुसार बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक भीलवाड़ा में 69.2 मिलीमीटर, अलवर में 49 मिलीमीटर, बूंदी में 21 मिलीमीटर, बांसवाड़ा में 9 मिलीमीटर, अजमेर में 4.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 4 मिलीमीटर, अंता बारां में 3.5 मिलीमीटर, कोटा में 3.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, उदयपुर के साथ-साथ जोधपुर संभाग के जिलों में कई जगह भारी बारिश व एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।