इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मैच में बेन स्टोक्स के शानदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया है। राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी 54 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए। टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मुंबई के लिए हार्दिक के अलावा सूर्यकुमार ने 40, ईशान किशन ने 37 जबकि सौरव तिवारी ने 34 रनों की पारी खेली।