राजस्थान में जिला प्रमुखों के चुनाव में रहा भाजपा का दबदबा राष्ट्रीय December 10, 2020December 10, 2020Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 10 दिसंबर (ए) राजस्थान में 222 ग्राम पंचायतों में प्रधान व 20 जिला परिषदों में प्रमुख का चुनाव बृहस्पतिवार को हुआ। शुरुआती परिणाम के अनुसार 20 जिला परिषद में 10 में भाजपा, पांच में कांग्रेस व तीन में निर्दलीय उम्मीदवार जिला प्रमुख बने हैं।