जयपुर, 21 सितम्बर (ए) राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए ‘होम वोटिंग’ की पहल की गई है।.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन चुनावों में पात्र 18.05 लाख मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।.