Site icon Asian News Service

राजस्थान में 67 और पक्षियों की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 31 जनवरी (ए) राजस्थान में रविवार को 67 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में पिछले लगभग एक महीने में अब तक कुल 7,254 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है।

पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 27 कौवे, नौ मोर, चार कबूतरों और 27 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 7,254 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 5003 कौवे, 436 मोर, 687 कबूतर तथा 1128 अन्य पक्षी शामिल हैं।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version