जयपुर, नौ अगस्त (ए) राजस्थान के अनेक हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में मध्यम से लेकर अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश बाड़मेर के सिणधरी में दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य के सिणधरी में 13 सेमी., सिरोही में 10 सेमी., जोधपुर के लूणी में आठ सेमी., जालौर के जसवंतपुरा और उदयपुर के सलूंबर में पांच-पांच सेमी. बारिश हुई।
इसके अलावा बीकानेर, पाली, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भरतपुर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश इस दौरान दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में बांसवाड़ा, बारां और बूंदी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।