राज्यपाल का अभिभाषण जमीनी हकीकत से कोसों दूर : मायावती उत्तर प्रदेश लखनऊ February 3, 2024February 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: तीन फरवरी (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकारी दावों व वादों का मसौदा न होकर जमीनी हकीकत पर आधारित होता तो बेहतर होता।