राज्यपाल ने हमले में घायल शिवसेना नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली राष्ट्रीय July 7, 2024July 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveलुधियाना: सात जुलाई (ए) पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने रविवार को शिवसेना (पंजाब) के नेता संदीप थापर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, जिनपर दो दिन पहले तलवारों से हमला किया गया था।