कोलकाता: सात दिसंबर (ए) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी नेता रीताब्रत बनर्जी को आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया।
यहां स्थित राजकीय आर. जी. कर अस्पताल में गत अगस्त में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के चलते बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के बाद सितंबर में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से उपचुनाव आवश्यक हो गया है।तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘… हमें आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए रीताब्रत बनर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’पश्चिम बंगाल की एकमात्र रिक्त राज्यसभा सीट के अलावा तीन अन्य राज्यों की सीट पर 20 दिसंबर को उपचुनाव होगा।
रीताब्रत 2017 तक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ थे और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से पहले राज्यसभा के सदस्य थे।