लखनऊ, 24 मई (ए)। यूपी से राज्यसभा की रिक्त हो रही 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार 24 मई से शुरू होगी। केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन 11 सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
पहली जून को नामांकन की जांच होगी। तीन जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को मतदान होगा। उस दिन मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इन राज्यसभा सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है। इनमें पांच भाजपा, तीन सपा, दो बसपा और कांग्रेस के एक सदस्य शामिल हैं। भाजपा से जिन पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें जय प्रकाश, शिवप्रताप, संजय सेठ, सुरेन्द्र सिंह नागर और सैय्यद जफर इस्लाम हैं जबकि बसपा से सतीश चन्द्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ हैं, कांग्रेस से कपिल सिब्बल और सपा से रेवतीरमण सिंह, सुखराम और विश्वम्भर प्रसाद निषाद हैं।
