राज्य के मंत्री और 53 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 29 अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल तथा 53 अन्य लोगों के खिलाफ किसानों को 8.86 करोड़ रुपये का ऋण देने में कथित अनियमितताओं को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है, जिसमें दो दशक पुराने एक मामले की सुनवाई हुई थी। यह मामला एक चीनी मिल से जुड़ा है, जिसे विखे पाटिल नियंत्रित करते थें।