लखनऊ, 13 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में खाली हो रहीं 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के ऐलान के बाद पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। मंगलवार को यूपी में समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है। गौरतलब है कि 25 नवंबर को खाली हो रही यूपी की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर नौ नवंबर को चुनाव होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांन की ताीख 27 अक्टूबर है। वहीं दो नवंबर तक नामांकन वापस लिए जााएंगे। इसके अलावा सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
