राममय हुई अयोध्या : हर कोना भक्तिरस से सराबोर राष्ट्रीय August 4, 2020August 4, 2020Asia News ServiceSpread the loveअयोध्या (उप्र), चार अगस्त । अयोध्या नगरी को बुधवार पांच अगस्त का इंतजार है, जब राम मंदिर निर्माण की शुरूआत भूमि पूजन से होगी । हर ओर पुलिस के बैरियर, पीले बैनर, दीवारों पर नये पेंट का नजारा और भजन—कीर्तन है तथा हर कोना भक्तिरस से सराबोर दिख रहा है।