कोलकाता: 30 मई (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन जारी कर पांच जून को एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा। एक अधिकारी ने बताया कि सेनगुप्ता को कोलकाता स्थित एजेंसी के कार्यालय में ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।ईडी अधिकारी ने ‘ बताया, ”उन्हें (सेनगुप्ता को) पांच जून की सुबह हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होना है।”
