राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर बधाई दी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 30 मार्च (ए) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को ईद-उल-फित्र की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में शांति, प्रगति और खुशियां लेकर आए।राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, ‘‘ईद रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने का प्रतीक है। यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं को फैलाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देती है।’’