Site icon Asian News Service

राहुल गांधी की तरह वायनाड के परिवारों के साथ खड़े रहने को प्रतिबद्ध: प्रियंका गांधी

Spread the love

वायनाड (केरल): 29 अक्टूबर (ए) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह अपने भाई राहुल गांधी की तरह ही इस पहाड़ी जिले के परिवारों के साथ खड़े रहने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

वायनाड की मूल निवासी और तीन बच्चों की मां सिजी के जीवन का उल्लेख करते हुए प्रियंका ने कहा कि महिला को राहुल गांधी कैथांगू परियोजना से लाभ मिला, जिसे सांसद निधि से तब वित्तपोषित किया गया था, जब उनके भाई ने पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि तीन बच्चों की मां और उनके परिवार के पास अब एक घर है, ‘‘जो उन्हें वह सुविधा और स्थिरता प्रदान करता है, जिसकी वे लंबे समय से कामना कर रहे थे।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सिजी की कहानी साहस और दृढ़ संकल्प की कहानी है। मुक्कम की निवासी और तीन बच्चों की साहसी एकल मां सिजी ने अथक परिश्रम करके अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित, प्यार भरी जगह बनायी है। इन बच्चों में दो दिव्यांग हैं।’’

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘सिजी का जीवन मुझे उस दृढ़ता की याद दिलाता है जो वायनाड में कई परिवारों को परिभाषित करती है। मैं उनके जैसे परिवारों के साथ खड़े रहने और हर व्यक्ति को समर्थन और एकजुटता महसूस कराने के वास्ते राहुल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

इस उपचुनाव से प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में प्रवेश कर रही हैं। इस उपचुनाव में प्रियंका गांधी के मुकाबले वाम लोकतांत्रिक गठबंधन (एलडीएफ) नेता एवं पूर्व विधायक सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास चुनाव मैदान में हैं। हरिदास कोझिकोड निगम की दो बार पार्षद रह चुकी हैं।

हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में वायनाड और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों से जीत दर्ज करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी जिसके बाद वायनाड के लिए उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। उपचुनाव 13 नवंबर को होगा।

Exit mobile version