Site icon Asian News Service

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- चीन से अपनी जमीन कब वापस लेगी सरकार

Spread the love

नई दिल्ली, 11 सितम्बर एएनएस। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर ज्यादा मुखर हैं। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने सरकार पर हमला बोला और पूछा कि आखिर कब सरकार चीन से अपनी जमीन वापस लेने की योजना बना रही है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। आखिर कब भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना बना रही है? या ये भी एक ‘भगवान का अधिनियम’ (एक्ट ऑफ गॉड) बनने वाला है?’
इससे पहले कांग्रेस सांसद ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर, देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’
गौरतलब है कि सीमा विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच तनाव को कम करने के लिए गुरुवार शाम को मॉस्को में बैठक हुई। दोनों देशों में तनाव कम करने के लिए पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है।  इसकी जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने दी।

Exit mobile version