दिल्ली, 18 नवंबर (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के वड़ोदरा में हुए सड़क हादसे पर बुधवार को दुख जताया और पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वडोदरा हादसे की ख़बर बेहद दुखद है। मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं। आशा है कि सरकार-प्रशासन राहत कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ कांग्रेसजनों से अपील है कि हरसंभव सहायता करें।’’
उल्लेखनीय है कि वड़ोदरा शहर के बाहरी इलाके में आज सुबह एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे।