रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

नागपुर: 15 अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 28 वर्षीय रेस्टोरेंट मालिक की सोमवार को देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। यह वारदात अमरबज़ारी थाना क्षेत्र में स्थित एक कैफे के पास देर रात करीब 1.20 से 1.30 बजे के बीच हुई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अविनाश राजू भुसारी के रूप में हुई है, जो ‘सोशा रेस्टोरेंट’ का मालिक था। वह अपने रेस्टोरेंट के मैनेजर के साथ कैफे के सामने बैठकर आइसक्रीम खा रहा था, तभी चार अज्ञात लोग एक बाइक और एक मोपेड (वाहन) से वहां पहुंचे।इनमें से एक व्यक्ति ने अविनाश पर चार गोलियां चलाईं और फिर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अविनाश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया गया है।