देहरादून, 27 मई (ए) पुत्रवधू द्वारा अपनी पोती से छेडखानी का आरोप लगाए जाने से परेशान उत्तराखंड में रोडवेज यूनियन के एक नेता ने हल्द्वानी में पानी की टंकी पर चढकर कथित रूप से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि 59 वर्षीय राजेंद्र बहुगुणा की पुत्रवधू की शिकायत पर हाल ही में उन पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ।
घटना हल्द्वानी की भगत सिंह कॉलोनी में बुधवार को हुई ।
दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में बहुगुणा को एक साल के लिए राज्य मंत्री स्तर के पद पर भी नियुकत किया गया था । बहुगुणा के पुत्र ने अपनी पत्नी पर अपने पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है ।