जयपुर: 17 मार्च (ए) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को रोडवेज बस ने ई- रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि हादसे में ई-रिक्शा चालक छिन्द्र सिंह (45) व उसके बेटे जसप्रीत सिंह (18) की मौत हो गई है।यह हादसा साेमवार दाेपहर करीब डेढ़ बजे घड़साना से अनूपगढ़ के बीच 23 ए माेड़ पर मेगा हाइवे 911 पर हुआ। घायलाें का श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अनूपगढ़ एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि बीकानेर आगार की बस अनूपगढ़ के लिए आ रही थी। चक 23 ए के माेड़ के पास बस के चालक की साइड का आगे का रिम और टायर फट गया। इससे बस बेकाबू हाेकर सामने आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई।हादसे में ई-रिक्शा के चालक 45 वर्षीय छिंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी 4 के(बी) व उसके 18 वर्षीय इकलाैते बेटे जसप्रीत सिंह की माैके पर ही मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं सहित चार अन्य लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।