Site icon Asian News Service

लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की उड़ान में बम की धमकी, विमान राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित उतरा

Spread the love

नयी दिल्ली: नौ अक्टूबर (ए) लंदन से दिल्ली आ रहे विस्तारा के एक विमान में बुधवार को बम होने की धमकी मिली, जो बाद में अफवाह निकली। हालांकि, विमान को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि विमान के शौचालय में उसमें बम होने के संदेश वाला कागज का एक टुकड़ा पाया गया, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया।सूत्रों के मुताबिक, विमान में लगभग 290 यात्री सवार थे।

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लंदन से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या यूके 018 के चालक दल को विमान में बम की धमकी वाला नोट मिला।

प्रवक्ता के अनुसार, प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद विमान को अनिवार्य जांच के लिए ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।

प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ”हमने आवश्यक सुरक्षा जांच पूरी करने में संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया।”

Exit mobile version