आगरा (उप्र), सात दिसंबर (ए) आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक वातानुकूलित बस पलट गई जिससे उसमें सवार 28 यात्री घायल हो गए। बस बिहार के छपरा से दिल्ली जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह डौकी थाना क्षेत्र में सीताराम की मढ़ैया के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ।
डौकी थाना के निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में यात्रियों को चोट लगी है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।