लखनऊ, 27 अक्टूबर एएनएस। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार घटने के बीच राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रविवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद तीनों लोगों ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया हैं।
उन्होंने यह जानकारी स्वयं अपने अधीनस्थों को दी। साथ में हाल में सम्पर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने के लिए कहा है। उनके साथ ही पीआरओ संजय खरवार भी कोरोना पाजीटिव हो गए हैं। वे भी होम आइसोलेशन में हैं।
