लखनऊ, 02 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र में बुधवार को स्कॉर्पियों कार सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट में जा लगी । इसके बाद उसे तुरंत नजदीक के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर-14 बी में प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश यादव (32) किराए पर ही रहते थे। दुर्गेश मूल रूप से गोरखपुर का निवासी है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश के साथी मनीष यादव ने आपसी विवाद के बाद उन्हें गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेजा जहां उसकी मौत हो गई। एसीपी कैंट डॉ वीनू सिंह ने बताया कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं और जमीन का कारोबार करते हैं उसी विवाद में पिस्टल से एक गोली मारी गई है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।
एक अन्य किराएदार सोबेंद्र के मुताबिक, सुबह लगभग 8:30 बजे दो स्कॉर्पियों में पांच-छह लोग दुर्गेश को खोजते हुए आए। पहले उसके कमरे में किसी बात पर विवाद हुआ। उसके बाद सब लोग बाहर आ गए। इसी दौरान कहासुनी के बाद एक ने दुर्गेश के पेट में गोली मार दी।