Site icon Asian News Service

लखनऊ में स्कूल फीस माफी को लेकर वकीलों का प्रदर्शन, सड़क पर की नारेबाजी

Spread the love


लखनऊ, 18 अगस्त एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूल फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर वकीलों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। परिवर्तन चौक चैराहे व बापू भवन के सामने दो गुटों में वकीलों ने सरकार और स्कूल संचालकों के विरोध में नारेबाजी की। वकीलों ने विधानभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया। विरोध स्वरूप वकील दोनों ही जगह सड़क पर बैठ गए।
परिवर्तन चौक चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीने से स्कूल बंद हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। कोरोना प्रकोप के कारण काम काज बिल्कुल ठप हो गया है। आम आदमी को खाने तक का संकट आ गया है। ऐसे समय में अभिभावक स्कूल फीस कैसे बढे। सरकार को स्कूल फीस माफी के लिए आदेश जारी करना चाहिए। जिससे आम आदमी को कुछ सहूलियत मिल सके। वहीं महामंत्री संजीव पाण्डेय के नेतृत्व मे करीब एक दर्जन वकील बापू भवन के सामने एकजुट हुए।

Exit mobile version