लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने नामांकन किया

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: एक मई (ए) लखनऊ मध्य से मौजूदा समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मेहरोत्रा पार्टी कार्यकर्ताओं के एक जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह जुलूस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में निकला। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की और ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद, रविदास मेहरोत्रा जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

मेहरोत्रा का मुकाबला लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से है। सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंह ने समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा को हराया था जबकि 2014 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को हराया था।

मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आर.के. चौधरी ने भी बुधवार को कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह आरक्षित लोकसभा सीट मोहनलालगंज से भाजपा के मौजूदा सांसद कौशल किशोर के खिलाफ मैदान में हैं।

मोहनलालगंज और लखनऊ लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा।